अहमदाबाद की दक्षाबेन ने मुंडन कराकर अपने बाल दान किए
अहमदाबाद की दक्षाबेन ने मुंडन कराकर अपने बाल दान किए
दक्षाबेन के काफी लंबे थे और उन्होंने काफी समय से मुंडन कराने का मन था तो अपने जन्मदिन पर मुंडन कराके अपनी इच्छा पूरी की जिसका उनको आनंद है
दक्षाबेन ने बताया कि उन्होंने मुंडन कराने का फ़ैसला घरवालो को नहीं बताया, मुंडन कराने के बाद घरवाले और अपने सगे संबंधी एवं दोस्तो को सरप्राइज देनी है
काफी समय से मुंडन लुक की इच्छा पूरी होने की खुशी दक्षाबेन के चहरे से साफ दिख रही थी दक्षबेनने खुद अपने हाथों से केंसर पेसेंट को अपने बाल डोनेट किए
Comments
Post a Comment