Skip to main content

Featured

अहमदाबाद की दक्षाबेन ने मुंडन कराकर अपने बाल दान किए

अहमदाबाद की दक्षाबेन ने मुंडन कराकर अपने बाल दान किए दक्षाबेन के काफी लंबे थे और उन्होंने काफी समय से मुंडन कराने का मन था तो अपने जन्मदिन पर मुंडन कराके अपनी इच्छा पूरी की जिसका उनको आनंद है                      मुंडन कराने से पहले की तस्वीर दक्षाबेन ने बताया कि उन्होंने मुंडन कराने का फ़ैसला घरवालो को नहीं बताया, मुंडन कराने के बाद घरवाले और अपने सगे संबंधी एवं दोस्तो को सरप्राइज देनी है                       मुंडन कराते वक्त की तस्वीर काफी समय से मुंडन लुक की इच्छा पूरी होने की खुशी दक्षाबेन के चहरे से साफ दिख रही थी दक्षबेनने खुद अपने हाथों से केंसर पेसेंट को अपने बाल डोनेट किए                      मुंडन करने के बाद की तस्वीर Girls अगर आपको भी अपने Hair Donate करने है तो हमारा संपर्क करे Instagram/Facebook - Bald Beauty World 

बेटी का साहसिक कदम पिता का अंतिम संस्कार करके मुंडन कराया

पूर्व सैनिक श्यामरावजी का अचानक निधन हो गया तो उनकी इकलौती बेटी रिया ने पिता का हिन्दू रीत रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार करने के साथ ही एक बेटे का भी कर्तव्य पूर्ण करते हुए मुंडन कराकर अपने पिता के प्रति संवेदना व्यक्त की

          रिया की मुंडन कराते वक़्त की तस्वीर

रिया KDK Engineering College मैं पढ़ाई कर रही है रिया के इस कदम से आज बेटा - बेटी मैं सामाजिक रीत रिवाज़ो के चलते भेद करनेवाले एवम भ्रूण हत्या करनेवाले समाज पर एक करारा तमाचा है

          रिया की मुंडन कराने के बाद की तस्वीर

  पिता के अंतिम संस्कार करती हुई रिया की तस्वीर

रिया ने बताया कि उन्होंने पेहले से ही अपने पिता को बात दिया था कि वो अपने संपूर्ण बाल आपको अर्पन करेगी और मुंडन कराएगी

         रिया की मुंडन कराने के पहले की तस्वीर 

रिया की इस नई पहल से सामाजिक बदलाव की उम्मीद है जिससे बेटा - बेटी एक समान है यह यथार्थ होगा

Follow us on Instagram/Facebook - Bald Beauty World

Comments

  1. Her Instagram id please

    ReplyDelete
    Replies
    1. baldbeautiful.net me milega

      Delete
    2. Not able to open that websites pls say the id here

      Delete

Post a Comment