अहमदाबाद की दक्षाबेन ने मुंडन कराकर अपने बाल दान किए
अहमदाबाद की दक्षाबेन ने मुंडन कराकर अपने बाल दान किए दक्षाबेन के काफी लंबे थे और उन्होंने काफी समय से मुंडन कराने का मन था तो अपने जन्मदिन पर मुंडन कराके अपनी इच्छा पूरी की जिसका उनको आनंद है मुंडन कराने से पहले की तस्वीर दक्षाबेन ने बताया कि उन्होंने मुंडन कराने का फ़ैसला घरवालो को नहीं बताया, मुंडन कराने के बाद घरवाले और अपने सगे संबंधी एवं दोस्तो को सरप्राइज देनी है मुंडन कराते वक्त की तस्वीर काफी समय से मुंडन लुक की इच्छा पूरी होने की खुशी दक्षाबेन के चहरे से साफ दिख रही थी दक्षबेनने खुद अपने हाथों से केंसर पेसेंट को अपने बाल डोनेट किए मुंडन करने के बाद की तस्वीर Girls अगर आपको भी अपने Hair Donate करने है तो हमारा संपर्क करे Instagram/Facebook - Bald Beauty World
Her Instagram id please
ReplyDeletebaldbeautiful.net me milega
DeleteNot able to open that websites pls say the id here
Delete